UP 35000 Police Constable Recruitment 2016

UP 35000 Police Constable Recruitment 2016

Uttar Pradesh Police Department going to recruit going to recruit 35000 up police constable Recruitment . candidate who are fill all eligible criteria and want to apply online for 35000 up police constable Recruitment, up constable Recruitment they can apply . all important details about 35000 up police constable Recruitment,35000 up constable Recruitment like age recruitment,qualification, fee details how to apply online given below. here we also provide up police constable exam syllabus, up police constable selection procedure, up constable exam pattern,up constable selection procedure. for all latest information about up 35000 revenue inspector Recruitment,35000 up police constable Recruitment post touch with us.

UP Police Constable Recruitment

मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने गुरुवार को सैफई में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। बाद में बताया कि प्रदेश में 35 हजार सिपाहियों की भर्ती जल्द होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री काफी खुशनुमा मूड में दिखाई दिए। मुख्यमंत्री ने युवाओं से एक-एक करके मुलाकात की। कुछ से कविताएं तो किसी से समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों के बारे में पूछा। सीएम करीब एक घंटे तक जनता से मिले। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा की यह पहली सरकार है, जिसने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए सभी वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस फोर्स की काफी कमी है। इतने बड़े प्रदेश की कानून व्यवस्था को संभालने के लिए फोर्स पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए। वर्तमान पुलिस भर्ती प्रक्रिया पूरी होते ही 35 हजार भर्तियां और निकाली जाएंगी। पुलिस भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। उन्होंने युवाओं से कहा कि नौकरी के लिए पढ़ाई बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि शहरों की अपेक्षा गांव के युवक अभी शिक्षा में पीछे हैं। इस कमी को दूर करना होगा। सपा सरकार गांवों में भी शहरों के समान शिक्षा देना चाहती है। इस मौके पर सांसद तेजप्रताप सिंह यादव, जिला अध्यक्ष अशोक यादव, शरद यादव, शिवराम सिंह, रामबाबू यादव, संजीव यादव, भरत सिंह, राजवीर सिंह एवं प्रधान चंदगीराम आदि मौजूद रहे।

Click up police constable Syllabus

Vacancy Details:- 35000 UP Police Constable Recruitment

Important Dates :-

Online Registration will start :- Coming soon….

 

Computer Questions ans Answer in Hindi
For Jobriya in Hindi Click here

One Response

  1. pintu April 18, 2016

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Please wait...

Subscribe Our Blogs For Daily Update

Get daily Jobs Notification,Syllabus,Result and Admit Card