Latest UPTET Syllabus :-
Uptet online Application start from 26/11/2015 eligible and interested candidate can apply via official website http://upbasiceduboard.gov.in/ last date for online form submission is 21/12/2015. and exam will be held on 2/2/2016. here i am going to tell you complete UPTET Syllabus for both paper 1 and paper 2. paper 1 will be for Primary Teachers and paper 2 will be for upper primary class.
TET में पाठ्यक्रम बड़ा बदलाब , परखी जाएगी मुख्य रूप से इस विषय में अभ्यर्थी की योग्यता
परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश की ओर से दो फरवरी को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी)2015 की तैयारी शुरू हो गई है। रजिस्ट्रार परीक्षा नियामक प्राधिकारी नवल किशोर ने बताया कि
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक टीईटी अलग-अलग होगी। -
प्राथमिक टीईटी में गणित, बाल मनोविज्ञान, हिंदी भाषा, पर्यावरण अध्ययन, अंग्रेजी-संस्कृत-उर्दू और उच्च प्राथमिक टीईटी में पर्यावरण अध्ययन की जगह विज्ञान की परीक्षा होगी।
रजिस्ट्रार परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि 2014 की टीईटी में नौ लाख अभ्यर्थी पंजीकृत थे, परीक्षा में 7.50 लाख शामिल हुए थे। 2014 की परीक्षा में प्रदेश भर में 600 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार उम्मीद है कि प्रदेश केप्राथमिक विद्यालयों में काम कर रहे सभी शिक्षामित्र भी टीईटी में शामिल होंगे, ऐसे में उम्मीद है कि 2015 की टीईटी में परीक्षार्थियों की संख्या 10 लाख पार कर जाएगी। इसलिए परीक्षा नियामक की ओर से प्रदेश भर में एक हजार परीक्षा केंद्र बनाए जाने की तैयारी है। प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों में सर्वाधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
‘कुटुुंब‘ का ऑडीशन आज और कल
इलाहाबाद (ब्यूरो)। एजेएस इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘कुटुुंब‘के लिए ऑडीशन सोमवार और मंगलवार को हिंदुस्तानी एकेडमी में होगा। फिल्म निर्माण से जुड़े उपेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि शूटिंग इलाहाबाद के विभिन्न स्थानों पर दिसंबर में होगी। फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने इसमें गीत गाया है। सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चलने वाले ऑडीशन में पुरुष वर्ग की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष और महिला वर्ग में 18 से 28 वर्ष तक रखी गई है। इच्छुक प्रतिभागियों को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आना है।
दिया स्वच्छता का संदेश
इलाहाबाद (ब्यूरो)। इलाहाबाद डिग्री कालेज के एनएसएस इकाई की ओर से रविवार को संगम क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया गया। रैली हनुमान मंदिर से संगम तट तक निकली। इसमें 280 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इनके अलावा डॉ.अरविंद, डॉ.जगदीश्वर द्विवेदी, डॉ.श्रीप्रकाश सिंह, डॉ.आनंद, डॉ. मार्तण्ड सिंह, डॉ.इंदू शर्मा, डॉ.संजय सिंह आदि शामिल रहे।
प्रदेश भर में टीईटी के लिए बनाए जाएंगे एक हजार परीक्षा केंद्र -
UPTET Paper 1 Syllabus 2015-16 for Primary Teacher ( class 1 to 5)
- Child development for primary school will be 15 question and 15 marks
- Learning and Pedagogy will be 10 Questions and 10 marks